Wednesday, 12 June 2019

दिनांक- 12 जून 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-685

समाहरणालय सभागार में उपायुक्त मुकेश कुमार की अध्यक्षता में आगामी राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव की तैयारियों से संबंधित महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए उपायुक्त मुकेश कुमार ने कहा कि पिछले 2 वर्षों में लगातार श्रद्धालुओं की तादाद में वृद्धि हुई है। उन्होंने सभी संबंधित विभाग के अधिकारी को निर्देश दिया कि श्रद्धालुओं की तादाद को देखते हुए अपने-अपने विभाग से श्रावणी मेला के दौरान की जाने वाली व्यवस्थाओं की तैयारी करें। उन्होंने कहा कि विद्युत विभाग मेला क्षेत्र तथा रूट लाइन के बिजली के तारों की जांच कर लें ताकि मेला के दौरान विधुत बाधित न हो तथा किसी भी प्रकार की आपात स्थिति उत्पन्न न हो। मेला के दौरान किसी भी कीमत पर विद्युत बाधित ना हो इसे सुनिश्चित करें। मेला के दौरान श्रद्धालुओं को बिल्कुल भी परेशानी नहीं हो इसे ध्यान में रखते हुए डिटेल प्लान तैयार करें। उन्होंने सभी वरीय अधिकारी को निर्देश दिया कि 1 माह तक चलने वाले श्रावणी मेला के दौरान उत्पन्न होने वाली समस्याओं का निष्पादन आराम से करें। बस इस बात का ध्यान रखें कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो। उपायुक्त ने कहा कि सभी अस्थाई थाना चैकियां सिंगल विंडो सिस्टम के तर्ज पर कार्य करेगी। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया कि श्रावणी मेला के दौरान बनाए जाने वाले टीओपी को बेहतर ढंग से बनाया जाए ताकि टीओपी में स्वास्थ्य विभाग के लोगों के साथ-साथ संबंधित विभाग के अधिकारी वहां बैठ सकें। लोगों की समस्याओं का त्वरित निष्पादन किया जा सके। मेला को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए हर छोटे-छोटे चीजों पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। जगह-जगह पर इस वर्ष आयरन बैरिकेडिंग की जाए। उपायुक्त ने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया कि दर्शनीय टीकर से बेलगुमा ,जरमुंडी बाजार, बस स्टैंड तक सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं। ड्रोन कैमरे के माध्यम से पूरे मेला क्षेत्र पर निगरानी रखी जाएगी। श्रद्धालुओं को जलार्पण काउंटर के माध्यम से जलार्पण करने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो, इसका ध्यान रखा जाए। बड़े-बड़े एलइडी स्क्रीन जलार्पण काउंटर पर लगाए जाए। पर्याप्त संख्या में डॉक्टरों की प्रतिनियुक्ति मेला के दौरान की जाए। मेला के सफलतापूर्वक संचालन के लिए इलेक्शन के तर्ज पर कोषांग का गठन किया जाएगा। उपायुक्त ने कहा कि सभी विभाग आपस में समन्वय बनाकर कार्य करें। श्रद्धालुओं को पेयजल की समस्या नही हो, इसका ध्यान रखें तथा इस संबंध में विस्तृत प्लान तैयार करें। पानी के टैंकर की व्यवस्था जगह-जगह पर रहे, इसे सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं के बीच मेला क्षेत्र में किसी भी प्रकार का वितरण समारोह का आयोजन नहीं किया जाए। कई बार निशुल्क वितरण समारोह के दौरान विपरीत स्थिति उत्पन्न हो जाती है। जगह-जगह पर हाई मास्क लाइट लगाने का निर्देश उन्होंने संबंधित अधिकारी को दिया। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया कि मेला क्षेत्र वसूली का केंद्र ना बने। सरकार और जिला प्रशासन की छवी खराब नहीं हो इसे सुनिश्चित करें। दर्शनीया टीकर तक भव्य साज-सज्जा की जाय। उपायुक्त ने कहा कि कई बार अचानक श्रद्धालुओं की तादाद में वृद्धि हो जाती है। इसे ध्यान में रखते हुए सुरक्षाकर्मियों की प्रतिनियुक्ति महत्वपूर्ण स्थलों पर की जाए। बासुकीनाथ धाम पहुंचने वाले ग्रामीण सड़कों को सरकार की एलइडी स्ट्रीट लाइट योजना के तहत प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाए। मेला क्षेत्र में पार्किंग की बेहतर व्यवस्था हो इसे सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त दुमका वरुण रंजन, अपर समाहर्त्ता सुनील कुमार, आईटीडीए निदेशक राजेश राय, उप निदेशक जनसम्पर्क शालिनी वर्मा, जिला योजना पदाधिकारी अरुण द्विवेदी, एनईपी निदेशक विनय कुमार सिंकू, प्रखंड विकास पदाधिकारी जरमुंडी कुंदन कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी सरैयाहाट मुकेश मछुआ सहित संबंधित विभाग के वरीय अधिकारी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment