दुमका 26 जून 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या -0760
जल है जहान है 2.0 योजना के तहत प्रथम चरण में 1100 सिंचाई कूप का निर्माण किया जा रहा है। उपायुक्त दुमका ने बरसात से पूर्व सारे कूप निर्माण कराने का आदेश दिया है। कुंए गुणवत्तापूर्ण बनाएं जाए। उन्होंने अधिकारियों से कहा है कि कूप के निर्माण में कोई लापरवाही नहीं बरती जाए। उन्होंने कहा है कि कूप निर्माण कार्य को ससमय पूरा कर लिया जाए। ये किसानों के हित के लिए आवश्यक है, सिंचाई कूप के निर्माण से किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त जल मिलेंगे और समय पर खेती कर सकेंगे। अब किसानों को सिंचाई के लिए पानी कहां से लाये यह सोचना नहीं पड़ेगा। किसान धान एवं गेहूं के अतिरिक्त सब्जी का उत्पादन कर वैकल्पिक खेती को अपना सकेंगे। सिंचाई कूप का निर्माण मनरेगा योजना से कराया जा रहा है। किसानों की आय को दोगुनी कर उनके जीवन स्तर में सुधार लाने के सरकार के संकल्प को साकार करने हेतु ‘‘जल है जहान है 2.0‘‘ की शुरुआत की गयी है। इस योजना के तहत प्रथम चरण में 1100 सिंचाई कूप का निर्माण पूरे जिले में किया जा रहा है।
इसी क्रम में जिला प्रशासन के सभी वरीय अधिकारियों द्वारा विभिन्न पंचायतों का दौरा कर जल है जहान है 2.0 के तहत निर्मित सिंचाई कूप के अद्यतन स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों एवं कर्मियों को निदेश दिया कि कार्य मे तेजी लाकर निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण कराये।
No comments:
Post a Comment