दुमका 27 जून 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या -0768
राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव 2019 के दौरान उप विकास आयुक्त वरूण रंजन ने विद्युत आपूर्ति व्यवस्था श्रावणी मेला से पूर्व दुरुस्त कराने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि मेला के दौरान शिवगंगा, मंदिर परिसर एवं कांवरिया पथों के विद्युत पोल आदि गीले रहने के कारण करंट आने की संभावना बनी रहती है। जिसकी जांच कर इसे समय से पूर्व दुरुस्त कर लिया जाय। विद्युत तारों से सटे पेड़ों की डालियों को छटवाने का निर्देश कार्यपालक अभियंता, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल दुमका को दिया गया। साथ ही उप विकास आयुक्तन ने निदेष दिया कि संपूर्ण मेला के दौरान प्रशासनिक शिविर एवं विभिन्न ओ0पी0 में तकनीकी पदाधिकारी एवं विद्युत मिस्त्री 24ग्7 के लिए प्रतिनियुक्ति करें। एक कंट्रोल रूम बनाकर इनका संपर्क नंबर प्रशासनिक शिविर में उपलब्ध कराया जाए, ताकि आपात स्थिति में तत्काल इनकी सेवा ली जा सके। कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल दुमका द्वारा बताया गया कि विद्युत सब स्टेशन लगभग तैयार है। जिसमें मंदिर परिसर तक संपर्क हेतु पोल गाड़ने एवं तार बिछाने का कार्य जारी है। उप विकास आयुक्त ने इस कार्य में स्थानीय समस्याओं को दूर कर श्रावणी मेला सेे पूर्व कार्य को पूर्ण कराने हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारी, जरमुंडी एवं थाना प्रभारी , जरमुंडी को आवश्यक सहयोग करने का निर्देश दिया गया है।
श्रावणी मेला के दौरान प्रकाश एवं विद्युत साज सजावट के लिए आवश्यक निर्देश दिए हैं। कार्यपालक अभियंता विद्युत कार्य प्रमंडल धनबाद द्वारा बताया गया है कि विभाग द्वारा श्रावणी मेला क्षेत्र में प्रकाश साज सजावट एवं सरडीहा से हंसडीहा पथ में प्रकाश के स्ट्रीट लाईटिंग का कार्य विभाग स्तर से कराने पर सहमति दी गई है। उप विकास आयुक्त द्वारा नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत विद्युत सजावट एवं स्ट्रीट लाईटिंग संबंधित सभी कार्य कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत, बासुकीनाथ को कराने का निदेश दिया है। साथ ही विद्युत कार्य प्रमंडल द्वारा नगर पंचायत क्षेत्र में किए जाने वाले कार्यों को मेला क्षेत्र, कांवरियां पथ में कराने का प्रस्ताव तैयार करने का निदेश दिया गया। मंदिर परिसर एवं क्षेत्र में विद्युत वायरिंग की जांच कराकर दुरुस्त करने एवं प्रकाश साज-सज्जा कार्य कराने का निर्देश कार्यपालक अभियंता विद्युत कार्य प्रमंडल , धन्यवाद को दिया गया।
उन्होंने कहा कि संपूर्ण मेला क्षेत्र को भव्य एवं आकर्षक दिखाने हेतु अच्छे तरीके से विद्युत सजावट किया जाए। उक्त कार्य हेतु जिला नजारत उपसमाहर्ता, दुमका, प्रखंड विकास पदाधिकारी, जरमुंडी एवं कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत, जरमुंडी एवं कार्यपालक अभियंता ,विद्युत कार्य प्रमंडल धनबाद की एक संयुक्त टीम द्वारा सभी डाक बम पथ, कांवरिया पथों एवं मेला क्षेत्र अंतर्गत पथों का निरीक्षण कर तीन दिनों के अंदर विद्युत सजावट संबंधी एक प्रस्ताव तैयार कर समर्पित करने कार्य को शुरू कराने का निर्देश दिया गया।
कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत बासुकीनाथ नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत सभी पथों में अवस्थित स्ट्रीट लाईटों की मरम्मति/बदली कराकर तथा स्पाईरल लाईटिंग लगाकर प्रकाश की समुचित व्यवस्था करेंगे। मेला क्षेत्रों में अवस्थित सभी हाई मास्क लाइट को अविलंब दुरस्त कराया जाए। इसके साथ ही मेला अवधि के लिए अतिरिक्त संख्या में बल्ब, स्ट्रीट लाइट, विद्युत तार आदि की उपलब्धता सुनिश्चित कराएंगे, ताकि लाईटों के खराब होने की स्थिति में तत्काल दुरुस्त कराया जा सके।
इसके साथ ही बासुकीनाथ-देवघर पथ में जरेडा द्वारा अधिष्ठापन सोलर स्ट्रीट लाईटों की मरम्मती कर दुरुस्त करने तथा श्रावणी मेला के दौरान जरेडा के टेक्निशियन प्रतिनियुक्त करने का निर्देश देने हेतु जरेडा को पत्र प्रेषित करने का निर्देश दिया गया।
No comments:
Post a Comment