Friday 21 June 2019

दुमका 21 जून 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या -0734

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर गांधी मैदान में भव्य योगाभ्यास कार्यक्रम जिला प्रशासन दुमका के सहयोग से संस्थान भारत स्वाभिमान न्यास व पतंजलि परिवार द्वारा आयोजित की गई।अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ लुईस मरांडी माननीय मंत्री महिला एवं बाल विकास (अल्पसंख्यक कल्याण सहित) झारखंड सरकार रांची, विशिष्ट अतिथि जायस बेसरा अध्यक्ष जिला परिषद दुमका ,पुलिस अधीक्षक वाई एस रमेश, उप विकास आयुक्त वरुण रंजन  , अपर समाहर्ता सुनील कुमार,अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार , जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक एवं जिला के सभी वरीय अधिकारीगण उपस्थित थे ।इस योग कार्यक्रम में दुमका के सभी गणमान्य एवं समस्त नागरिक और विद्यालय के बच्चों ने भी भाग लेकर योगाभ्यास किया। इस अवसर पर माननीय मंत्री के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम को विधिवत शुभारंभ किया गया। इसमें सर्वप्रथम जामा के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, लगला के बच्चों द्वारा योग शिक्षक प्रशांत कुमार के नेतृत्व में प्रियंका कुमारी, हेमा कुमारी, ममता कुमारी ,नेहा कुमारी, जुली कुमारी ,निशांत कुमारऔर उषा कुमारी कठिन आसनों को किया। 
महिला मंडल प्रभारी मनोरमा कुमारी एवं सहयोगियों द्वारा योग भजन की प्रस्तुति दी गई। मुख्य कार्यक्रम का शुभारंभ सूरज कांत मंडल जिला संयोजक एवं शिक्षक संतोष कुमार गोस्वामी के द्वारा सभी आसनों को समझाते हुए उपस्थित जनसमूह को संपूर्ण आसनों का योगाभ्यास कराया ।साथ ही मीनल कुमारी, अनू कुमारी, शंभू रजक ,राजीव कुमार, शिव हांसदा ने सहयोगी योग शिक्षक के रूप में योगाभ्यास कराया।
दुमका जिले के सभी प्रखंडों तथा सभी पंचायतों में जिला प्रशासन के द्वारा आयोजित योगाभ्यास को पतंजलि के सहयोगी संस्थान ने कराया।कार्यक्रम को सफल बनाने में सुभद्रा कुमारी, पूनम भगत, संदीप कुमार जय बमबम मनोज कुमार साह, रामकुमार धुर्वे, रेखा भगत, रीना दुबे, पिंकी देवी, रंजू तिवारी, किरण तिवारी, सीमा कुमारी, झुमा देवी, कुणाल दास राहुल, तपन कुमार गोस्वामी, विकास कुमार मंडल, मनोज कुमार मंडल, केसरीनाथ यादव, पुरुषोत्तम दर्वे, धनंजय प्रसाद, निरंजन कुमार साह, दयाल पाल, बैजनाथ पाल, गौरव कुमार सिंह, सुनील कुमार, बीरबल कुमार, देव कुमार, कुंदन साह, गौरव गोस्वामी, सुभाष पाल, मनोज सील, विनोद यादव, विनोद राय, सुनील ,भविष्य यादव ने सहयोग किया।

No comments:

Post a Comment