Wednesday, 19 June 2019

दिनांक- 19 जून 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-722

प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत चयनित ग्राम आसनजोर प्रखंड जामा एवं  ग्राम चोरडीहा प्रखंड जरमुंडी के विकास हेतु  प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम अभिसरण समिति का गठन किया गया।
केंद्र सरकार की ओर से प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के द्वितीय चरण में अनुसूचित बहुल चयनित ग्राम आसनजोर प्रखंड जामा एवम ग्राम चोरडीहा प्रखंड जरमुंडी का चयन किया गया है । पहले चरण में प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम अभिसरण समिति द्वारा योजना का चयन किया जाएगा। प्रत्येक ग्राम में विकास कार्य हेतु 20-20 लाख रुपए खर्च किये जाएगा।विकास कार्यो को करने के पूर्व गांव का बेसलाइन सर्वे, सोशल मेपिंग कर जियो टैग का काम किया किया जाएगा स  
जामा प्रखंड के आसनजोर ग्राम पंचायत में प्रखंड विकास पदाधिकारी  साधुचरण देवगन द्वारा योजना की जानकारी ग्रामीणों को दी गई।  
इस बैठक में प्रखंड अंचल  पदाधिकारी जामा, सौरभ प्रसाद, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, दुमका , सभी संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।। 
साथ ही प्रखंड जरमुंडी के चोरडीहा ग्राम में प्रखंड सांख्यकी पदाधिकारी मोव मुजफर अली द्वारा चयनित ग्राम में बैठक कर योजना की जानकारी ग्रामीणों को दी गई ।
उक्त बैठक में जिला परिषद सदस्य जयप्रकाश  यादव,  प्रखंड के सभी पदाधिकारी एवम कर्मी मुखिया, पंचायत सचिव, एवम स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment