Sunday, 23 June 2019

दुमका 23 जून 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या -0746
दुमका जिले के उप विकास आयुक्त वरुण रंजन ने मुखराली गांव में बनने वाले सिल्क पार्क का निरीक्षण किया। मुखराली गांव में एडीबी रोड के किनारे सिल्क पार्क बनाने का आयोजन किया गया है। जिसका नाम होगा मयूराक्षी तसर सिल्क पार्क। यह सिल्क पार्क जिला प्रशासन एवं हस्थ रेशम एवं हस्तसिल्क निदेशालय के सौजन्य से बनाया जा रहा है। 
इस अवसर पर वरुण रंजन ने पार्क में होने वाले कार्यों का ब्यौरा लिया और कहा जल्द से जल्द कार्य को शुरू किया जाए ताकि पार्क की बनावट सही ढंग से की जाए। इस पार्क में कोकून उगाया जाएगा। फिर उसे ग्रीन शेड में रख के उसके बीज को निकाला जाएगा। इस पार्क के बनने से लगभग 200 से 300 लोगो को रोजगार मिलेगा। इस सिल्क पार्क में प्री कोकून का प्रदर्शन किया जाएगा तथा पोस्ट कोकून का उत्पादन किया जाएगा। उप विकास आयुक्त ने इस पार्क को नए ढंग से बनाने का निर्देश दिया है जिसमें लाइटिंग, पथ निर्माण एवं पौधे होंगे। इस सिल्क पार्क को ऐसा बनाया जाएगा ताकि लोगों का आकर्षण इस पार्क की और बड़े। पार्क के अंदर कुछ चित्र बनाए जाएंगे और कुछ ट्रेडिशनल मशीन रखे जाएंगे।
इस अवसर पर सहायक निदेशक रेशम सुधीर कुमार सिंह के अलावे संबंधित विभाग के अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।





No comments:

Post a Comment