Thursday 13 June 2019

दुमका 13 जून 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या -0694

बासुकी अगरबत्ती की प्रोडक्शन बढ़ाई जाय...
- मुकेश कुमार,उपायुक्त, दुमका
दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार ने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया है कि आगामी श्रावणी मेला से पूर्व स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा निर्मित बासुकी अगरबत्ती के प्रोडक्शन को बढ़ाई जाए। बासुकी अगरबत्ती की पैकेजिंग अलग-अलग दरों में की जाए ताकि श्रावणी मेला के दौरान श्रद्धालु आवश्यकतानुसार अगरबत्ती की खरीददारी कर सके। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष बासुकी अगरबत्ती श्रद्धालुओं की पहली पसंद थी। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने मेला में बनाए गए स्टाॅल के माध्यम से अगरबत्ती की खरीदारी की थी। मंदिर प्रांगण में लगने वाले सभी दुकानों में बासुकी अगरबत्ती उपलब्ध हो, इसे सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने निदेश दिया है कि मेला क्षेत्र में पिछले वर्ष की भांति बासुकी अगरबत्ती के स्टॉल लगाए जाय ताकि श्रद्धालु बासुकी अगरबत्ती की खरीदारी कर सकें।
ज्ञात हो कि जरमुंडी प्रखंड के बेदिया गांव में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा मंदिर में अर्पित बेल पत्र एवं पुष्प के माध्यम से बासुकी अगरबत्ती का निर्माण किया जा रहा है। दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार की पहल पर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को आटोमेटिक अगरबत्ती बनाने की मशीन उपलब्ध कराई गयी है। कई महिलाएं हड़िया बेचना छोड़कर अगरबत्ती के निर्माण में लगी हुई है। आज सभी महिलाओं के जीवन स्तर में सुधार देखने को मिल रहा है। सभी महिलाएं आर्थिक रूप से सशक्त हो रही हैं। स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा निर्मित अगरबत्ती की खुशबू न सिर्फ दुमका बल्कि पूरे झारखण्ड में पहुँच रही है।

No comments:

Post a Comment