Wednesday, 19 June 2019

दिनांक- 19 जून 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-721

40 डॉक्टर तथा 50 पारा मेडिकल स्टाफ मेला क्षेत्र में रहेंगे प्रतिनियुक्त...

108 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर श्रद्धालु बाबाधाम पहुंचते हैं तथा बाबाधाम में जलार्पण करने के उपरांत बासुकीनाथ धाम की ओर बढ़ते हैं। इस दौरान कई बार श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ता है। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसे ध्यान में रखते हुए इस बार बासुकीनाथ धाम मेला क्षेत्र में 40 डॉक्टर तथा 50 पारा मेडिकल स्टाफ की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। दो वातानुकूलित अस्पताल बनाए जाएंगे जहां पहुंचकर कोई भी श्रद्धालु स्वास्थ्य सुविधा का लाभ प्राप्त कर सकेंगे। उप विकास आयुक्त वरुण रंजन ने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया कि मेला के दौरान किए जा रहे व्यवस्थाओं की सूची बना लें तथा उसके अनुरूप कार्य करें। उन्होंने कहा कि पिछले वर्षों से बेहतर व्यवस्था इस वर्ष रहे इसे सुनिश्चित करें।महत्वपूर्ण स्थलों पर स्वास्थ्य केंद्र बनाए जाएं जहां पहुंचकर श्रद्धालु जरूरी दवाइयां प्राप्त कर सकें।

No comments:

Post a Comment