Thursday, 13 June 2019

दुमका 13 जून 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या -0695
उपायुक्त सह अध्यक्ष आत्मा दुमका मुकेश कुमार के निर्देशानुसार जिले के आकांक्षी गांव में दिनांक 10 जून 2019 से 17 जून 2019 तक राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन धान एवं दलहन योजना अंतर्गत क्रॉपिंग सिस्टम बेस्ट ट्रेनिंग का आयोजन आत्मा दुमका द्वारा किया जा रहा है। कुल 33 आकांक्षी गांव में दिनांक 10 जून 2019 से 17 जून 2019 तक प्रशिक्षण दल के सदस्यों द्वारा कृषकों को खरीद धान एवं दलहन की खेती का वैज्ञानिक तरीके से अवगत कराया जा रहा है। आज रामगढ़ प्रखंड के भाल सुमर, सरैयाहाट प्रखंड के टिटमों, रानीश्वर प्रखंड के जयपहाड़ी एवं दुमका प्रखंड के राजबांध में कृषकों को खरीफ खेती के आधुनिक विधि की जानकारी दी गई। खेतीबाड़ी की जानकारी के साथ-साथ उपस्थित कृषकों को सरकार द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं की भी जानकारी दी जाती है जैसे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, मुख्यमंत्री कृषि आर्षीवाद योजना, किसान क्रेडिट कार्ड इत्यादि। क्रॉपिंग सिस्टम बेस्ट ट्रेनिंग का यह पहला चरण है। संबंधित गांव में तीन और ट्रेनिंग दिया जायेगा। दूसरा चरण का प्रषिक्षण खरीफ फसल के बीच में होगा। तीसरा चरण का प्रषिक्षण रबी फसल के पहले एवं अंतिम चरण का प्रषिक्षण रबी फसल के बीच में होगा। प्रषिक्षण में भाग लेने वाले कृषकों के प्रक्षेत्र पर प्रत्यक्षण करया जायेगा। 
प्रषिक्षण दल में डाॅ0 देवेष कुमार सिंह परियोजना निदेषक आत्मा के साथ संजय कुमार मंडल, उप परियोजना निदेषक आत्मा, सुषीला तिर्की प्रखंड तकनीकी प्रबंधक दुमका श्रीमती अजिता सोरेन, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक षिकारीपाड़ा, श्यामसुन्दर सिंह प्रखंड तकनीकी प्रबंधक काठीकुण्ड, अवधेष कुमार प्रखंड तकनीकी प्रबंधक गोपीकान्दर, दीपक कुमार साह प्रखंड तकनीकी प्रबंधक रानेष्वर एवं संबंधित प्रखंड के सहायक तकनीकी प्रबंधक एवं प्रखंड कृषि पदाधिकारी शामिल हैं।

No comments:

Post a Comment