Monday, 24 June 2019

दुमका 24 जून 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या -0748
इंडोर स्टेडियम, दुमका प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत प्रथम, द्वितीय किस्त की राशि का वितरण किया गया। इस अवसर पर मंत्री श्री राज पलिवार द्वारा सांकेतिक रूप से कुल 11 कृषकों के बीच किसान सम्मान निधि का वितरण किया गया।
सांकेतिक रूप से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत लाभ पाने वाले कृषकों की सूची निम्न प्रकार हैः-
1. रमेश हांसदा, मोहलपहाडी पंचायत, शिकारीपाड़ा प्रखंड।
2. कमल गोराई, सोनाढाव, शिकारीपाड़ा
3. पवन मरीक, बठैत, सरैयाहाट
4. नीलेश कुमार, बठैत, सरैयाहाट
5. राजेश राणा, बठैत, सरैयाहाट
6. नाथ मरांडी, राजबांध, दुमका
7. अरुण कुमार साहा, लखीकुंडी, दुमका
8. रामशंकर राय, भलकी, जरमुंडी
9. संतोकी राय, पुतलीडाबर, जरमुंडी
10. आदित्यचंद्र नंदी, डाडोरायडीह, मसलिया
11. दुलाल नंदी, मसलिया, मसलिया

No comments:

Post a Comment