Tuesday, 18 June 2019

दिनांक- 18 जून 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-714

प्रभारी उपायुक्त वरुण रंजन के निर्देश पर पंचम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों के लिए सभी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारीयों ने पंचायतों के मुखिया के साथ बैठक की जा रही है। जिसमें लोगों को योग करने के महत्व एवं योग को दिनचर्या में लाने के लाभ को बताया जा रहा है। पंचायत स्तर पर लोगों को पतंजलि प्रशिक्षकों द्वारा योग प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसमें 21 जून को होने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर पंचायत स्तर से योगाभ्यास  कराया जा रहा  है।  आयुक्त के आदेशनुसार हर दिन अलग-अलग कार्यक्रम का आयोजन कराया जा रहा है। जहाँ स्कूलों में वाद- विवाद प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक जैसे कार्यक्रमों का आयोजन  किया जा रहा है। जिसमें लोगों  को योग के आठ नियम ..यम ,नियम, आसन, प्राणायाम ,धारणा, प्रत्याहार ध्यान और समाधि जैसी विस्तृत जानकारियां दि जा रही है। इससे लोगों के जीवन में योग के प्रति जागरूकता फैल रही है। इससे लोग योग के महत्व को समझ पा रहे हैं। इन कार्यक्रमों में आमजन बढ़- चढ़कर  हिस्सा ले रहे हैं। 
21 जून को गाँधी मैदान में होने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सभी सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। लोग ज्यादा से ज्यादा इस कार्यक्रम में भाग ले सके इसके लिए व्यापक तैयारी  की जा रही हैं।

No comments:

Post a Comment