Saturday, 15 June 2019

दिनांक- 15 जून 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-700

माननीय मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक में दिए गए निर्देश के आलोक में दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार ने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया है कि योग्य किसानों को मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के तहत उपलब्ध कराई जाने वाली राशि जल्द से जल्द उनके खाते में भेजी जाए। उन्होंने कहा कि अभियान चलाकर किसानों के डाटा को पोर्टल पर अपडेट करें। साथ ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के तहत लाभुकों को दूसरी किस्त की राशि उपलब्ध कराने हेतु भी किसानों के डाटा को पोर्टल पर अपडेट करने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। प्रधानमंत्री आवास योजना के लक्ष्य को जल्द से जल्द पूर्ण कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के के तहत कुष्ठ रोगियों को आवास उपलब्ध कराने की दिशा में कार्य किए जाय। उपायुक्त मुकेश कुमार ने संबंधित अधिकारी को निदेश दिया कि आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत स्वास्थ सुविधा मुहैया कराने हेतु विशेष अभियान चलाकर गोल्डन कार्ड का वितरण लागों के बीच किया जाए। साथ ही निजी अस्पतालों को भी इस योजना से संबद्ध कराने हेतु आवश्यक कार्रवाई की जाय। उन्होंने कहा कि झारखंड के मूल रैयतों को मिलने वाले मानदेय की राशि का भुगतान प्रतिमाह उनके खाते में देना सुनिश्चित किया जाय। वृद्धा पेंशन,विधवा पेंशन दिव्यांग पेंशन आदि के लाभुकों को मिलने वाली राशि का भुगतान प्रतिमाह को उनके खाते में देना सुनिश्चित किया जाए। साथ ही पेंशन प्राप्ति की सूचना भी लाभुकों के मोबाइल पर उपलब्ध कराने हेतु उनके बैंक खातों को मोबाइल से संबद्ध कराने की दिशा में आवश्यक कार्रवाई की जाय। उन्होंने कहा कि शौचालय की सुविधा हर हाल में उपलब्ध कराने का लक्ष्य है जो भी घर छूट गए हैं या संयुक्त परिवार से अलग होकर नए आवास में रह रहे हैं उन सबों को भी चिन्हित कर शौचालय की सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में कार्य किए जाए। गांव में अंदरूनी पथों पर स्ट्रीट लाइट, पेवर ब्लॉक पथ एवं सोलर बेस्ट वाटर पंप के द्वारा पेयजल आपूर्ति की कार्यों को जल्द से जल्द प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने का निर्देश उन्होंने संबंधित अधिकारी को दिया। उपायुक्त को मुकेश कुमार ने कहा कि हर घर तक बिजली पहुंचाना सरकार का लक्ष्य है। साथ ही जिले के हर घर, विद्यालय, स्वास्थ्य, केंद्र, आंगनबाड़ी केंद्र आदि में बिजली की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए अगर कहीं भी विद्युतीकरण का कार्य छूट गया है तो उसे जल्द से जल्द पूरा करें।

No comments:

Post a Comment