Friday, 21 June 2019

दुमका 21 जून 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या -0738
जरमुंडी प्रखंड के आदिवासी बहुल सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र में स्थित डूमरथर विद्यालय में ग्रामीणों ,छात्रों और शिक्षकों ने मिलकर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर नियमित योगाभ्यास करने का शपथ  लिया। इस मौके पर डॉ सपन कुमार ने योगा के विभिन्न पहलुओं को बारीकी से समझाया तथा इसे कराया। उन्होंने कहा कि योग करने वाले व्यक्ति बीमार नहीं होते हैं तथा उनके शरीर में एक अलग से ऊर्जा का संचार होते रहता है। उन्होने इससे होने वाले लाभ के बारे में भी बताया। उन्होने अनुलोम-विलोम, शवासन, पवनमुक्तासन, सूक्ष्म आसन, शरीर को लचीला करने के विभिन्न आसन तथा कम समय में शरीर को स्वस्थ रखने के कई टिप्स बताए। इस मौके पर शिक्षक अजय कुमार मंडल ने योग से होने वाले लाभ और योग से बीमारी को  कैसे दूर भगा सकते हैं इस पर चर्चा की तथा आसान करके ग्रामीणों, छात्रों को जागरुक किया गया। विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रामविलास मुर्मू ने योगा के महत्व पर बल देते हुए कहा कि आदिवासी बहुल गांव में भी योगा किए जाने से ग्रामीणों में इसके प्रति जागरूकता बढ रही है तथा आदिवासी ग्रामीण भी इससे जुड़ रहे हैं। 
इस मौके पर प्रधानाध्यापक डॉ सपन कुमार, शिक्षक अजय कुमार मंडल, अनुज कुमार मंडल, डेजी कुमारी ,प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रामविलास मुर्मू, ग्रामीण पवन लाल मुर्मू ,बिटिया हसदा, प्रमिला देवी ,सोनेलाल,प्रेम हसदा,  बाल संसद के प्रधानमंत्री टीना कुमारी, चंदन कुमार आदि मौजूद थे



No comments:

Post a Comment