Wednesday, 12 June 2019

दिनांक- 12 जून 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-686

दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार ने कहा कि 21 जून 2019 को ‘‘पंचम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस‘‘ के अवसर पर गांधी मैदान दुमका में प्रातः 7:00 बजे से 8:00 बजे तक योग दिवस समारोह का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि लगभग 10,000 से अधिक लोग इस योग दिवस समारोह कार्यक्रम में भाग लेंगे। महाविद्यालय विद्यालयों के छात्र-छात्राएं, एनसीसी कैडेट्स, पुलिसकर्मी सहिया, एएनएम, स्वास्थ्य कर्मी तथा जनप्रतिनिधि भी योग दिवस समारोह में भाग लेंगे। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित योग कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए गांधी मैदान दुमका में सभी सुविधाएं सुनिश्चित की जाए। पूरे मैदान की बेहतर ढंग से साफ सफाई की जाए। मैदान में कारपेट बिछाए जाए। पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि प्रखंड स्तर तथा पंचायत स्तर पर आयोजित होने वाले योग कार्यक्रम का आयोजन बेहतर ढंग से किया जाय।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त वरुण रंजन सहित जिला प्रशासन के वरीय अधिकारी उपस्थित थे। 

No comments:

Post a Comment