Thursday, 27 June 2019

दुमका 27 जून 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या -0769
अंतर्राष्ट्रीय नशा निषेध दिवस के अवसर पर उप विकास आयुक्त वरुण रंजन ने कहा नशा एक ऐसी बुराई है जिससे इंसान का अनमोल जीवन समय से पहले ही समाप्त हो जाता है। आजकल देखा जा रहा कि यूवावर्ग इसकी चपेट में तेजी से आ रहा है। वह अपने वर्तमान एवं भविष्य के बारे में कुछ भी निर्णय लेने में समर्थ नहीं रह जाता है। नशे के लिए समाज में शराब, गांजा भांग, अफीम जर्दा, गुटखा, तंबाकू और धूम्रपान, बीड़ी, सिगरेट, हुक्का चिलम जैसे घातक मादक दवाओं और पदार्थों का उपयोग किया जा रहा है इस जहरीली और नशीली पदार्थों के सेवन से व्यक्तियों को शारीरिक,मानसिक और आर्थिक हानि पहुंच रही है। इससे सामाजिक वातावरण भी प्रदूषित होता है साथ ही स्वयं और पारिवार की सामाजिक व आर्थिक स्थिति को भी बहुत नुकसान पहुंचता है। आज नशा एक अंतर्राष्ट्रीय विकराल समस्या बन गई है। इसके प्रभाव से आज स्कूल जाने वाले छोटे-छोटे बच्चों से लेकर बड़े बुजुर्गो तक बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं। 
इन नशीले पदार्थों का प्रचार प्रसार हेतु जो भी सामग्री चैनल अथवा मीडिया पर दिखाये जाते है। वो इतने आकर्षक होते है। कि जिससे लोग आसानी से आकर्षित हो जाते है। इन नशीली पदार्थों के दुष्प्रभाव का व्यापक प्रचार-प्रसार आवश्यक है। जो भी व्यक्ति आज नशे के शिकार है। ये समाज का दायित्व है कि उन्हें वापस सामान्य जिंदगी की ओर लाये। और नशा मुक्ति का राह दिखाए।

No comments:

Post a Comment