Wednesday, 26 June 2019

दुमका 26 जून 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या -0761

दुमका के उपायुक्त  मुकेश कुमार ने हर प्रखंड से एक-एक गांव को गोद लिया है। इसी क्रम में रानेश्वर प्रखंड के अंतर्गत बिलकंधी पंचायत के गांव बंसबोना को गोद लेकर विकास के कई कार्य किए गए हैं। प्राथमिक विद्यालय में अच्छी सुविधाएं दी गई है, जिससे बच्चों को स्मार्ट एजुकेशन मिल रहा है। गांव में स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया गया है। आम जन भी प्रतिदिन के जीवन में स्वच्छता को अपनाने लगे हैं। इस गांव में घर-घर शौचालय बनवाए गए हैं। गांव में लोगों की सुविधाओं के लिए पानी टंकी लगाया गया है जो सोलर के द्वारा संचालित है। साथ ही पानी की सुविधाओं के मद्देनजर रखते हुए 4 चापानल भी बनवाएं गए हैं। लोगों को सिंचाई में सुविधा देने के लिए तालाब का निर्माण कराया गया है। बीते कुछ सालों में बिजली की व्यवस्था गांव के हर घर में पूरी कराई गई है। गांव में आंगनबाड़ी केंद्र बनाई गई है जहा बच्चों को लेकर कई सुविधाएं दी जाती  है जैसे मिड-डे-मील तथा राशन उपलब्ध कराए जाते हैं। गांव के कई लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत रहने के लिए घर मिला है। सभी ग्रामीण लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य सहिया बेहने भी अपने कार्य को लेकर सतत प्रयत्नशील है। गांव को शहर से जोड़ा जा सके  इसके लिए सड़क निर्माण भी की गई है। इन सारे विकास के कार्य को देखते हुए गांव के लोगों का मनोबल बढ़ा है उनमें आत्मशक्ति भी बड़ी है। आने वाले कुछ साल में शहरों की तरह गांव को भी सुविधा संपन्न बनाने का प्रयास किया जा रहा है।





No comments:

Post a Comment