Wednesday, 12 June 2019

दिनांक- 12 जून 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-684

समाहरणालय सभागार में ईसीएल की बैठक उपायुक्त दुमका मुकेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए उपायुक्त दुमका मुकेश कुमार ने कहा कि निति आयोग के बैठक में दुमका जिला के लिए शिक्षा, कृषि, हेल्थ, स्कील, इंफ्रास्ट्रक्चर एवं न्यूट्रेशन पर विशेष ध्यान देने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के लिए सभी विद्यालयों में स्मार्ट क्लास रुम बनाया जाय यह सरकार की प्राथमिकता में से एक है। साथ ही कृषि एवं हेल्थ पर भी विशेष ध्यान देने की जरुरत है। उन्होंने कहा कि बुनियादी जरुरतों चीजों पर ध्यान देते हुए सभी कार्य को करें। उन्होंने ईसीएल के अधिकारियों को निदेश दिया कि दुमका जिला के लिए जिस भी क्षेत्र में कार्य किया जाना है उसके लिए एक डिटेल प्रोजेक्ट तैयार करें और अपने वरीय अधिकारी को अवगत करायें। इस दौरान उन्होंने और कई महत्वपूर्ण निदेश दिया।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त वरुण रंजन, आईटीडीए निदेशक राजेश राय, अपर समाहर्त्ता सुनील कुमार, उप निदेशक जनसम्पर्क शालिनी वर्मा सहित संबंधित विभाग के वरीय अधिकारी उपस्थित थे। 

No comments:

Post a Comment