Wednesday, 12 June 2019

दिनांक- 12 जून 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-687

अग्निशमन यंत्र नहीं रखने वाले दुकानों को बंद कराया जाएगा...

दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार ने पिछले दिनों देश के विभिन्न स्थानों पर हुए घटनाओं को ध्यान में रखते हुए अग्निशमन यंत्र सभी दुकानों, सभी धर्मशाला होटल मालिकों को रखने का निर्देश दिया है। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया कि यह सुनिश्चित करें कि सभी दुकाने, होटल ,धर्मशाला में अग्निशमन यंत्र उपलब्द्ध है। वैसे दुकाने जिन्होंने अग्निशमन यंत्र नहीं रखे हो, वैसे दुकानों को बंद कराया जाए। उन्होंने कहा कि मंदिर जाने का मार्ग अत्यंत ही संकरा है जिसके दोनों किनारों पर स्थाई/अस्थाई दुकानें मेला के दौरान लगी रहती हैं। मेला के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का आवागमन इस मार्ग पर होता है जिसे ध्यान में रखते हुए उक्त कार्य सुनिश्चित कराया जाय। साथ ही मेला क्षेत्र अवस्थित सभी दुकानदार बालू से भरी बाल्टी भी रखने का कार्य करें ताकि किसी भी प्रकार के आपात स्थिति से निपटा जा सके।

No comments:

Post a Comment