Friday 28 June 2019

दुमका 28 जून 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या -0772

राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव 2019 के दौरान उप विकास आयुक्त वरूण रंजन ने स्वास्थ्य व्यवस्था के संबंध में सिविल सर्जन को आवश्यक निदेश दिये। उन्होंने कहा कि चिकित्सकों एवं पारामेडिकल कर्मियों की प्रतिनियुक्ति समय पूर्व कर ली जाय।
उप विकास आयुक्त द्वारा सिविल सर्जन, दुमका को मेला क्षेत्र अंतर्गत सभी एच0सी0 का भ्रमण कर सभी बुनियादी व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया। राजकीय श्रावणी मेला के दौरान इस वर्ष 50 बेडेड वातानुकूलित अस्पताल बनाये जाएंगे ताकि श्रद्धालुओं को परेशानी नहीं हो। उन्होंने कहा कि नंदी चैक के पास 30 बेडेड वातानुकूलित अस्पताल बनाये जाएंगे वहीं वन विभाग के अतिथिशाला के पास 20 बेडेड वातानुकूलित अस्पताल श्रद्धालुओं की सेवा में 24×7 कार्यरत रहेगा। उन्होंने कहा कि इसके अलावा जितने भी अस्थाई स्वास्थ्य केंद्र बनाए जाते थे वे इस वर्ष भी बनाये जाएंगे। जिसकी तैयारी प्रारंभ कर दी जाय। सीविल सर्जन बताया कि इस वर्ष बासुकिनाथ श्रावणी मेला हेतु 40 डाॅक्टर एवं 50 पारा मेडिकल कर्मियों की प्रतिनियुक्ति विभाग द्वारा की जायेगी।

No comments:

Post a Comment