Monday 17 June 2019

दुमका 17 जून 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या -0706
दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार ने कहा कि कोई भी व्यक्ति आपनी सुरक्षा का ध्यान रखते हुए दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग एवं 4 पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें।  उपायुक्त मुकेश कुमार ने कहा कि अक्सर देखा जा रहा है कि दो पहिया चलाने वाले व्यक्ति हेलमेट का प्रयोग नहीं कर रहे हैं और तेज गति से वाहन चलाते हैं। अक्सर हेलमेट न पहनने की वजह से दुर्घटना में उनकी जान चली जाती है। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निदेश दिया है कि उनके ड्राइविंग लाइसेंस की जांच करें तथा विधिसम्मत करवाई करें।
उन्होंने लोगों से अपील किया कि दो पहिया वाहन चलाते समय निश्चित रूप से हेलमेट का प्रयोग करें तथा 4 पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट अवश्य लगाएं। इस बात का ध्यान रखें कि आपकी जान कीमती है। हेलमेट आप अपनी रक्षा के लिए पहन रहे हैं।

No comments:

Post a Comment