Tuesday, 18 June 2019

दिनांक- 18 जून 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-717

समाहरणालय सभागार में प्रभारी उपायुक्त वरुण रंजन की अध्यक्षता में विभिन्न योजनाओं से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में प्रभारी उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निदेश दिया कि सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी प्रकार की देरी नहीं हो इसे ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत जितने भी लाभुकों को आवास स्वीकृत किए गए हैं सभी आवास जल्द से जल्द पूर्ण किए जाएं।लाभुकों को उनके बैंक खाते में राशि भेज दी जाए। अगर कोई भी लाभुक राशि मिलने के उपरांत भी आवास निर्माण के कार्य मे रुचि नहीं ले रहे हैं और वे आवास निर्माण के लिए इक्षुक नहीं है तो ग्रामसभा कर उनकी समस्या से अवगत होकर उनकी राशि वापस ली जाए। उन्होंने कहा कि नए आवास के रजिस्ट्रेशन, जियो टैगिंग का कार्य जल्द से जल्द शत-प्रतिशत पूरा करें। उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि सभी पंचायत स्तर पर लाभुकों का चयन कर उन्हें आवास योजना का लाभ दिया जाए। अंबेडकर आवास निर्माण के कार्य को भी जल्द से जल्द पूरा करें। उन्होंने कहा कि जल है जहान 2.0 के तहत जितने भी सिंचाई कूप का निर्माण किया जा रहा है। सभी को अविलंब पूर्ण करें। सामग्री के आभाव में योजना का कार्य रुके नहीं इसे भी सुनिश्चित करें। मनरेगा के तहत किए जाने वाले राशि का भुगतान ससमय हो इसे सुनिश्चित करें। कोई भी व्यक्ति अगर अपने परिवार से अलग होकर नए आवास में रह रहा हो तो उन्हें शौचालय दी जाय। उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि 14वें वित्त आयोग से सौर ऊर्जा आधारित पेयजल आपूर्ति योजना, पेवर ब्लॉक तथा स्ट्रीट लाइट योजना के कार्य में तेजी लाए। मुखिया के साथ बैठक कर सौर ऊर्जा आधारित पेयजल आपूर्ति योजना में लगने वाले सोलर प्लेट, मोटर की गुणवत्ता पर विस्तारपूर्वक चर्चा कर कार्य प्रारंभ की जाए। गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता ना हो इसे सुनिश्चित करें सरकार और जिला प्रशासन के प्रति लोगों का विश्वास बना रहे। इस दिशा में कार्य करें। श्रावणी मेला को ध्यान में रखते हुए वैसे पंचायत जो काँवरिया रुट लाइन में पड़ते हो वैसे पंचायतों में प्राथमिकता के आधार पर स्ट्रीट लाइट योजना के तहत स्ट्रीट लाइट अधिष्ठापन का कार्य जल्द से जल्द करें।
बैठक में निदेशक एनईपी विनय कुमार सिंकू तथा सभी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment