Monday, 17 June 2019

दुमका 17 जून 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या -0705
समाहरणालय सभागार में उप विकास आयुक्त वरुण रंजन की अध्यक्षता में पंचम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के तैयारियों से संबंधित बैठक आयोजित की गयी। बैठक को संबोधित करते हुए उप विकास आयुक्त वरुण रंजन ने कहा कि इस वर्ष का योग दिवस राज्य के लिए महत्वपूर्ण है। माननीय प्रधानमंत्री स्वयं झारखंड की धरती पर योग करेंगे। उन्होंने कहा कि पूर्व के वर्षों में भी योग दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाता रहा है लेकिन इस वर्ष प्रत्येक प्रखंड प्रत्येक पंचायत में योग कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। उप विकास आयुक्त ने कहा कि सरकार के द्वारा अलग-अलग दिनों में अलग-अलग कार्यक्रम के आयोजन कराने का निर्णय लिया गया है। स्कूलों में नुक्कड़ नाटक, वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने निदेश दिया कि वैसे स्कूल जहां अब तक वाद विवाद प्रतियोगिता,नुक्कड़ नाटक जैसे कार्यक्रमों का आयोजन नहीं किया गया है। ऐसे स्कूलों में उक्त कार्यक्रम कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि योग के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से ही ‘रन फॉर योगा’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 17, 18 एवं 19 जून को योग प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि आप सभी इस प्रशिक्षण में हिस्सा लें। इससे लोगों के बीच एक अच्छा संदेश जाएगा। उप विकास आयुक्त ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की पूर्व संध्या  के अवसर पर 1 दिवसीय सेमिनार एवं 21 जून को गांधी मैदान दुमका में योग कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमें बड़ी संख्या में लोग भाग लेंगे । उन्होंने संबंधित अधिकारी को निदेश दिया कि कार्यक्रम स्थल पर पेयजल एवं हर जरूरी सुविधा उपलब्ध रहे इसे सुनिश्चित करें। उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि सभी मुखिया के साथ बैठक कर पंचायत स्तर पर होने वाले योग कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर ले। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया कि विद्यालय के बच्चे ससमय योग कार्यक्रम में पहुंचे इसे सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर जिला प्रशासन वरीय अधीकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।


No comments:

Post a Comment