Saturday, 22 June 2019

दुमका 22 जून 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या -0745
आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रलाय द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण लीग 20-20 का आयोजन किया जा रहा है। कार्यपालक पदाधिकारी, दुमका ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत वातावरण को स्वच्छ बनाने के लिए सभी वर्गों के लोगों की भागेदारी आवश्यक है। इसके लिए सभी होटलों, स्कूलों, हाउसिंग सोसायटी, अस्पतालो, सरकारी कार्यालय को स्वच्छ बनाने के लिए प्रतियोगिता कराने का निर्णय लिया गया है। 
सभी कार्यालय में प्रत्येक तीन माह में अप्रैल से दिसंबर तक प्रतियोगिता कराया जायेगा। प्रथम चरण में अप्रैल से जून तक स्वच्छ अस्पताल प्रतियोगिता एवं स्वच्छ सरकारी कार्यालय प्रतियोगिता किया गया। दूसरी चरण में जुलाई से सितंबर तक स्वच्छ विद्यालय प्रतियोगिता एवं स्वच्छ हाउसिंग सोसाइटी/आरडब्लूए प्रतियोगिता किया जाएगा। तीसरी चरण में अक्टूबर से दिसंबर तक पंजीकृत स्वच्छ बाजार समिति प्रतियोगिता किया जाएगा।


No comments:

Post a Comment