Tuesday, 20 August 2019

दिनांक-20 अगस्त 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1323

हर बच्चा अपने आप में खास है...
बस समय समय पर प्रोत्साहित करने की जरूरत...

बच्चों आपका आत्मविश्वास आपको एक नई ऊंचाई पर पहुचायेगा...

विकास की कुंजी शिक्षा है...

---श्रीमती द्रौपदी मुर्मू, माननीया राज्यपाल,झारखंड

अपना आत्मविश्वास मजबूत रखे,अपने मन को कभी छोटा ना करें। आप सभी बच्चे अपने आप मे खास हैं।लक्ष्य निर्धारित कर पढ़ाई करें एक दिन सफलता आपको अवश्य मिलेगी। प्लस टू पिछड़ी जाति आवासीय विद्यालय कुरुव के भ्रमण के दौरान उक्त बातें माननीया राज्यपाल श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने कही। उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि इस विद्यालय का इतिहास बहुत ही अच्छा है यहां पढ़ने वाले सभी बच्चियां पिछले कई परीक्षाओं में अच्छे नंबर के साथ उत्तीर्ण हुई हैं। उन्होंने विद्यालय के छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी खूब मेहनत करें हर क्षेत्रों में अपना परचम लहराए समाज राज्य और देश का नाम रौशन करें। उन्होंने कहा कि आप में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, आप सभी को अपनी ताकत पहचानने की जरूरत है। शिक्षा ही विकास की कुंजी है शिक्षा के बिना विकास की कल्पना नहीं की जा सकती है।
माननीया राज्यपाल श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि बच्चों को समय-समय पर मोटिवेट करने की जरूरत है जो बच्चे इस विद्यालय से पास आउट हो चुके हैं उन्हें भी एक साथ बुलाकर पुरस्कृत करने की जरूरत है साधन सुविधा का अभाव बच्चों को नहीं हो इसका ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा पिछड़ापन को दूर करने के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही है। सभी जरूरतमंद लोगों को इन योजनाओं का लाभ मिले इसे सुनिश्चित करने की जरूरत है। हम सभी मिलकर समाज के पिछड़ेपन को दूर करने का कार्य करें। हर एक व्यक्ति समाज के मुख्यधारा में शामिल हो सके इस दिशा में प्रयास करने की जरूरत है।
इस अवसर पर समाज कल्याण मंत्री डॉक्टर लुईस मरांडी ने कहा कि संथाल परगना के 6 जिलों में एकमात्र दुमका में यह विद्यालय है। यह विद्यालय पूरे संथाल परगना में अपनी एक अलग पहचान रखता है यहां के बच्चों और शिक्षकों को भी बेहतर रिजल्ट के लिए सम्मानित किया जाता रहा है। बेहतर शैक्षणिक वातावरण से ही विद्यालय का परिणाम अब तक शत-प्रतिशत रहा है। पिछले कुछ वर्षों में विद्यालय में बेहतर शैक्षणिक माहौल के लिए कई परिवर्तन किए गए हैं। निजी विद्यालय के ही तरह इस विद्यालय में भी या कल्याण विभाग द्वारा संचालित सभी विद्यालयों में शिक्षा और बच्चों को सुविधा दी जा रही है । अभाव को दूर करने का कार्य सरकार ने किया है ताकि शिक्षा के माध्यम से एक बेहतर समाज का निर्माण किया जा सके।

इससे पूर्व माननीया राज्यपाल श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने विद्यालय के पुस्तकालय का विधिवत रूप से उद्घाटन किया। स्वागत गीत के माध्यम से विद्यालय के बच्चों ने माननीया राज्यपाल का स्वागत किया। माननीया राज्यपाल ने अच्छे नंबर से उत्तीर्ण होने वाले छात्राओं को पुस्तक उपहार स्वरूप दिया।

इस अवसर पर दुमका की उपायुक्त श्रीमती राजेश्वरी बी उप विकास आयुक्त वरुण रंजन सहित जिला प्रशासन के वरीय अधिकारी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment