Wednesday, 21 August 2019

दिनांक-21 अगस्त 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1340
मुख्यमंत्री जनसंवाद एवं जिला जन सम्पर्क विभाग द्वारा चलाया गया जनजागरुकता कार्यक्रम

ग्रामीणों को एलइडी वाहन द्वारा वीडियो के माध्यम से योजना के बारे में जानकारी दी गई।
बुधवार को हुए इन कार्यक्रमों का 350 से ज्यादा लोगों ने लाभ उठाया। दुमका प्रखंड के कुरुवा एवं रामपुर पंचायत में मुख्यमंत्री जनसंवाद की टीम एवं जिला जनसंपर्क विभाग द्वार सातवें चरण के पांचवा दिन जन जागरूकता कार्यक्रम के तहत सरकार के जन कल्याणकारी योजनाओं से ग्रामीणों को अवगत कराया गया। उप निदेशक सांथल परगना एवं सूचना जनसंपर्क शालिनी वर्मा ने ग्रामीण महिलाओं को योजना से संबंधित जानकारी दी। उन्होंने महिलाओं को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित भी किया। सभी ग्रामीण महिलाओं ने भी बढ़ चढ़कर इसमें हिस्सा लिया। सहायक सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी डिम्पी कुमारी ने भी महिलाओं को सुकन्या योजना एवं आयुष्मान भारत योजना की जानकारी दी। इस मौकों पर राँची से आए जनसंवाद प्रतिनिधि अरविंद हंस एवं जिला शिकायत निवारण समन्वयक मानस कुमार दत्ता द्वारा कार्यक्रम के उद्देश्य को बताते हुए लोगों को कई लोककल्याणकारी योजनाओं जैसे आयुष्मान भारत, मुख्यमंत्री सुकन्या योजना, मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन पेंशन योजना, सुकन्या समृद्धि योजना आदि सहित डायल-100, 101, 102, 108, 139, 1551, 14555 के बारे में पूरी जानकारी दी गयी।


No comments:

Post a Comment