Wednesday 21 August 2019

दिनांक-21 अगस्त 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1330

माननीया राज्यपाल श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने अपनी 4 दिवसीय संथाल परगना प्रमंडल दौरे के क्रम में कस्तूरबा बालिका आवासीय विद्यालय दुलाडीह जामताड़ा का भ्रमण किया। उक्त अवसर पर उन्होंने विभिन्न कक्षाओं में जाकर अध्ययन कर रहीं बालिकाओं से मुलाकात की तथा उनसे पढ़ाई के संबंध में बातचीत करते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया। राज्यपाल महोदया ने प्रयोगशाला, छात्रावास, स्मार्ट क्लासरूम, भोजनालय आदि का भी अवलोकन किया।राज्यपाल महोदया ने कहा कि हमारे बच्चे युग प्रवर्तक हैं और युग प्रवर्तन के लिए प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। आप सिर्फ पढ़ाई के क्षेत्र में ध्यान नहीं दे रहे हैं बल्कि नृत्य, संगीत, पेंटिंग आदि के क्षेत्र में भी प्रशिक्षण ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि कभी हमारा समाज पुरुष प्रधान समाज रहा होगा लेकिन आज ऐसा नहीं है। अभी सरकार द्वारा विभिन्न योजनाएं संचालित है। महिलाओं को विभिन्न स्तर पर अवसर प्रदान किया गया है। अभी पंचायत चुनाव में 50% आरक्षण महिलाओं को दिया गया है। उन्होंने बालिकाओं से उत्कृष्टता हासिल करने हेतु कहा ताकि सामाजिक व आर्थिक पिछड़ापन दूर हो।राज्यपाल महोदया ने कहा कि शिक्षा को बांटिये। समाज को भी शिक्षित करने हेतु कार्य करें। उच्च लक्ष्य निर्धारित कर उस दिशा में कठिन प्रयास करें । मंजिल दूर नहीं है।

No comments:

Post a Comment