Wednesday, 21 August 2019

दिनांक-21 अगस्त 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1336

21 अगस्त 2019 को इलाहाबाद बैंक आरसेटी दुमका द्वारा इसमल्ला ग्राम मसलिया में बांस सामग्री निर्माण के प्रशिक्षण प्राप्त कुल 50 व्यक्तियों को आरसेटी दुमका के निदेशक अनिल कुमार मिश्रा के द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।उपस्थित लोगों को निदेशक द्वारा बताया गया कि झारखंड सरकार द्वारा 18-19 सितंबर को होने वाले "बंबू कॉन्क्लेव" में सभी प्रतिभागियों को भाग लेकर अपना कला का प्रदर्शन करना है। सरकार सभी को आर्थिक रूप से सशक्त करने के लिए निरंतर कार्य कर रही है।इस तरह के प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य लोगों को स्वरोजगार से जोड़ना है।पलायन नहीं हो। लोगों को रोजगार अपने घर के ही पास मिले।इस प्रशिक्षण में मुख्य रूप से बांस का राखी एवं अन्य सामग्री को सिखाया गया इस कार्यक्रम में SDF के रमेश कुमार आरसेटी के फैकेल्टी उत्पल कुमार एवं अन्य लोग उपस्थित थे।


No comments:

Post a Comment