Monday, 26 August 2019

दिनांक-26 अगस्त 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1365

उपायुक्त ने किया स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण...

संस्थागत प्रसव हो इसपर विशेष ध्यान दें एएनएम...

 दुमका की उपायुक्त राजेश्वरी बी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरैयाहाट का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया कि स्वास्थ्य केंद्र में साफ-सफाई का स्तर हमेशा ऊंचा रहे, इसका ध्यान रखें। मरीज को किसी प्रकार की कोई परेशानी नही हो साथ ही आयुष्मान भारत योजना के तहत इलाज करा रहे मरीजों का भी ध्यान रखें। इस दौरान उन्होंने सभी वादों का निरीक्षण किया एवं मरीजों से बातचीत की। इलाज करा रहे मरीजों ने बताया कि अस्पताल में किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होती है।
 इसके उपरांत उन्होंने एएनएम के साथ बैठक कर संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने की बात कही। अगर कहीं से होम डिलीवरी की सूचना मिलती हो तो वहां अवश्य पहुंचे। 108 एंबुलेंस को कांटेक्ट में रखें ताकि आवश्यकता पड़ने पर उसे बुलाया जा सके। संस्थागत प्रसव हो इस पर नीति आयोग गंभीर है। उन्होंने कहा कि किसी प्रकार का कोई कॉम्प्लिकेशन नहीं हो इसके लिए संस्थागत प्रसव जरूरी है इसे समझें और ध्यान रखें कि घर में प्रसव नहीं हो। इन सभी आंकड़ों पर भारत सरकार की नजर है कोशिश करें कि सारी डिलीवरी अस्पताल में ही हो।
इस अवसर पर प्रशिक्षु आईएएस अभिजीत सिन्हा, जिला योजना पदाधिकारी अरुण कुमार द्विवेदी, प्रखंड विकास पदाधिकारी मुकेश मछुआ एवं सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।



No comments:

Post a Comment