Friday 30 August 2019

दिनांक-30 अगस्त 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1401

आमजनों को सरकार की विभिन्न लाभकारी एवं कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी देने के लिए आज जरमुंडी प्रखंड के झनकपुर एवं पहरीडीह पंचायत में मुख्यमंत्री जनसंवाद केंद्र की टीम एवं जिला जनसंपर्क विभाग, दुमका की ओर से जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।* 
इस अवसर पर मुख्यमंत्री जनसंवाद केंद्र, दुमका के श्री मानस कुमार दत्ता एवं जनसंवाद मुख्यालय प्रतिनिधि श्री अभेश मिश्रा द्वारा ग्रामीणों को केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। खास तौर पर प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना के बारे में बताया गया कि उज्ज्वला योजना का मुख्य उद्देश्य पूरे भारत में स्वच्छ ईंधन के उपयोग को बढ़ावा देना है जो कि मुफ्त में एलपीजी कनेक्शन वितरित करके पूरा किया जा रहा है। योजना के लागू करने का एक उद्देशय यह भी है कि इससे महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिली है और महिलाओं के स्वास्थ्य की भी सुरक्षा की जा रही है। साथ ही प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना की जानकारी देते हुए ग्रामीणों को बताया गया कि मातृत्व वंदना योजना के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं को समय पर स्वास्थ्य जांच के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। वहीं मुख्यमंत्री सुकन्या योजना के बारे में बताया गया कि इसका उद्देश बेटियों की पढ़ाई पर आने वाले खर्च को आसानी से पूरा करना है।

No comments:

Post a Comment