दिनांक-21 अगस्त 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1332
माननीया राज्यपाल श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने अपने चार दिवसीय संताल परगना प्रमंडल भ्रमण में आज कल्याण गुरुकुल जाकर ड्रॉपआउट बालिकाएं जो सिलाई कढ़ाई का प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं, उनसे मुलाकात की। इस अवसर पर उन्होंने बालिकाओं को प्रोत्साहित किया।
राज्यपाल महोदया ने कहा कि इस अवसर को अपने हाथ से जाने नहीं दे, इसका पूरा लाभ उठाएं।आप इस विद्या में निपुण होकर स्वयं के साथ अपने परिवार के जीवन में परिवर्तन ला सकती हैं।
राज्यपाल महोदया ने उक्त कल्याण गुरुकुल की गतिविधियों की पूर्ण जानकारी प्राप्त करते हुए रोजगार आदि के संदर्भ में भी पृच्छा की। अवगत कराया गया कि प्रशिक्षणोपरांत उन्हें रोजगार उपलब्ध हो जाएगा। राज्यपाल महोदया ने इसके प्रचार-प्रसार की जानकारी लेते हुए इस ओर और ध्यान देने हेतु कहा ताकि इस प्रकार औऱ बच्चे प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु आयें।
No comments:
Post a Comment