Tuesday, 20 August 2019

दिनांक-20 अगस्त 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1327

आपके व्यवहार में आपकी शिक्षा दिखाई दे...

पढ़ाई के साथ-साथ नैतिकता,व्यवहार में आप उत्कृष्ट बनें...

बच्चों- दूसरों के लिए जीना ही जीवन है...

पढ़ो,आगे बढ़ो-अपने माता-पिता,राज्य और देश का नाम रौशन करो...

दुमका/जामा

पढ़ाई के साथ साथ नैतिकता,व्यवहार में आप उत्कृष्ट बनें। सिर्फ सर्टिफिकेट प्राप्त करने के लिए पढ़ाई नहीं करें,आपके व्यवहार में आपकी शिक्षा दिखाई दे।दूसरों के लिए जीना ही सही मायने में जीवन को सार्थक बनाता है।अपनी शिक्षा के माध्यम से उच्च पदों पर पहुँचकर समाज,लोगों की मदद करें। अपने माता पिता के साथ साथ राज्य और देश का नाम रौशन करें उक्त बातें माननीया राज्यपाल श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय जामा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कही। उन्होंने कहा कि आपको पढ़ाई में किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो इसके लिए सरकार द्वारा लगातार इस विद्यालय की मॉनिटरिंग की जाती है।आपमें प्रतिभा की कोई कमी नहीं है।आप हर क्षेत्र में आगे हैं दूसरे बच्चों से आप कम नहीं है।कस्तूरबा गांधी विद्यालय पूरे राज्य में अपनी एक अलग पहचान रखता है। शिक्षा पूरी करने के बाद यहाँ के बच्चे अपने जीवन मे एक नयी ऊँचाई पर पहुचेंगे यह मुझे विश्वास है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा इस विद्यालय चलाने का उद्देश्य बच्चियों को शिक्षित करना है।बेटियां अपनी पढ़ाई बीच मे नहीं छोड़े यह भी इस विद्यालय का उद्देश्य है। आज दीपिका ने तीरंदाजी के माध्यम से इस राज्य का नाम देश विदेश में रौशन किया है। आप पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद में भी आगे बढ़ें। आप जितना चाहे उतना पढ़ सकते हैं इसके लिए सरकार द्वारा कई योजनाएं चलायी जा रही है,इसका लाभ लें। बच्चों आगे बढ़ो-अपने माता पिता का नाम रौशन करो।

इससे पूर्व माननीया राज्यपाल ने पूरे विद्यालय का भ्रमण किया।

इस अवसर पर समाज कल्याण मंत्री डॉ लुइस मरांडी,उपायुक्त राजेश्वरी बी,उप विकास आयुक्त वरुण रंजन सहित जिला प्रशासन के वरीय अधिकारी उपस्थित थे।






No comments:

Post a Comment