Saturday 31 August 2019

दिनांक-31 अगस्त 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1405

उपायुक्त ने संथाल आवासीय विद्यालय मसलिया का निरीक्षण किया...बच्चों से कहा हर जरूरी सुविधा विद्यालय में बहुत जल्द उपलब्ध होगी...

दुमका की उपायुक्त राजेश्वरी बी ने मसलिया प्रखंड के संथाल आवासीय विद्यालय मसलिया का निरीक्षण किया एवं विद्यार्थियों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप इस देश के भविष्य हैं।खूब मन लगाकर पढ़ाई करें अगर किसी प्रकार की परेशानी होती हो तो अपने प्राचार्य को इसकी सूचना दें। आपकी हर समस्या को दूर किया जाएगा। पठन-पाठन कार्य में किसी प्रकार का कोई बाधा ना आए इसके लिए जिला प्रशासन तत्पर है।निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्कूल की आवश्यक सुविधाओं का जायजा लेते हुए विद्यार्थियों से पठन-पाठन की गुणवत्ता को लेकर सवाल-जवाब किया।उन्होंने विद्यार्थियों से स्कूल में आवासन के लिए सभी आवश्यक आधारभूत सुविधाओं जैसे मेस का भी निरीक्षण किया। उन्होंने सभी बच्चों को फिट रहने के लिए सुबह या शाम में कोई भी खेल खेलने के लिए भी प्रेरित किया उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि बहुत जल्द आपके विद्यालय परिसर में ओपन जिम की व्यवस्था की जाएगी ताकि आप सभी फिट रह सकें।इस दौरान उन्होंने माननीय प्रधानमंत्री द्वारा शुरू किए गए फिट इंडिया मूवमेंट के बारे में विद्यार्थियों से पूछा। बच्चों ने उपायुक्त से कंप्यूटर क्लास रूम,लाइब्रेरी,साइंस लैब की मांग की उपायुक्त ने बच्चों से कहा कि बहुत जल्द आपके विद्यालय में ये सुविधा उपलब्ध होगी।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त वरुण रंजन,प्रशिक्षु आईएएस दुमका सहित जिला और प्रखंड स्तर के अधिकारी उपस्थित थे।



No comments:

Post a Comment