Saturday, 24 August 2019

दिनांक-24 अगस्त 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1358

अपर समाहर्ता, दुमका द्वारा सातवां आर्थिक गणना के कार्य का शुभारंभ किया गया। शुभारंभ कार्यक्रम में उपस्थित प्रगणकों एवं पर्यवेक्षको को जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, दुमका द्वारा बताया गया कि भारत सरकार के निदेशानुसार  दुमका जिला में कृषि क्षेत्र को छोड़कर सभी आर्थिक क्रियाकलापों की गणना किया जाना है। कार्यक्रम में अपर समाहर्त्ता,दुमका द्वारा सभी उपस्थित कर्मियों को संबोधित करते हुए आर्थिक गणना के महत्व के विषय में बताया गया। साथ ही गणना कार्य करने की प्रक्रिया यथा उत्तर पश्चिम की दिशा से गणना कार्य को प्रारंभ कर जिगजैक रास्ता को देखते हुए संपूर्ण क्षेत्र का गणना कार्य किया जाए, ताकि कोई भी क्षेत्र नहीं छूटे। विदित है कि गणना कार्य स्मार्टफोन के सहायता से एप्प द्वारा किया जाना है। गणना कार्य में आंकड़ों की शुद्धता पर ध्यान दिया जाना अपेक्षित है। क्षेत्र में गणना के समय स्थानीय सरकारी कर्मी की सहायता लेने का प्रयास किया जाए।उन्होंने कहा कि हर 4 वर्षों में आर्थिक गणना पूरे देश मे कराया जाता है। उन्होंने कहा कि सर्वे करते समय स्थानीय भाषा का प्रयोग करें ताकि लोग आपके द सवालों का जवाब आसानी से दे सकें। उन्होंने कहा कि लोगों को बताए कि आपके द्वारा दी गई जानकारियों की पूरी तरह से गोपनीय रखा जाएगा। इस आर्थिक गणना की मदद से सरकार द्वारा नए नीति बनाए जाते हैं। उन्होंने सभी से कहा कि बिना किसी अशुद्धि निर्धारित समय सीमा में इस कार्य को पूरा करें।इस आर्थिक गणना के लिए 220 लोगों का चयन किया गया है। प्रशिक्षण देकर उन्हें आर्थिक गणना के कार्य में लगाया जाएगा।
 कार्यक्रम में जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी, सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी जिला सी.एस.सी. मैनेजर, शिक्षा समन्वयक, आर्थिक गणना के पर्यवेक्षक एवं प्प्रगणक, जिला सांख्यिकी कार्यालय के कंर्मी उपस्थित थे। 


No comments:

Post a Comment