Monday, 26 August 2019

दिनांक-26 अगस्त 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1362

उपायुक्त ने किया आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण...दिया कई आवश्यक निदेश...

दुमका की उपायुक्त राजेश्वरी बी ने सरैयाहाट प्रखंड के बूढ़ी झिलवा स्थित आगनबाडी केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारी को निदेश दिया कि आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों हेतु निर्धारित भोजन ही उन्हें प्रतिदिन दी जाए। समय-समय पर इनके वजन की जांच करें एवं ऐप के माध्यम से इसे अपलोड करें। भोजन की गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता नही हो, इसका ध्यान रखें। आंगनबाड़ी केंद्र आने वाले प्रत्येक बच्चों की मॉनिटरिंग की जाए। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया कि रजिस्टर का संधारण कर बच्चों की पूरी जानकारी रखें। उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि बच्चों को सिर्फ खाना बना कर खिलाना ही आंगनबाड़ी केंद्र का उद्देश्य नहीं है। खाना खिलाने के साथ-साथ उनके पठन-पाठन का भी ध्यान रखा जाए। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारी को आयरन टेबलेट वितरण करने का भी निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र में साफ-सफाई बेहतर हो। विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए तथा आंगनबाड़ी केंद्र का बेहतर ढंग से रंग रोगन किया जाए। उन्होंने उपस्थित सेविका सहिया से कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र आने वाले बच्चे आपके ही घर के बच्चे हैं इनका ख्याल अपने बच्चों की तरह ही रखें।
 इस अवसर पर प्रशिक्षु आईएएस अभिजीत सिन्हा, जिला योजना पदाधिकारी अरुण कुमार द्विवेदी, प्रखंड विकास पदाधिकारी मुकेश मछुआ एवं सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।


No comments:

Post a Comment