Thursday, 29 August 2019

दिनांक-28 अगस्त 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1383
समाहरणालय सभागार, दुमका

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की टीम पहुंची....

समाहरणालय, दुमका स्थित सभाकक्ष में आयोग के 4 सदस्यीय टीम के द्वारा बाल अधिकार से संबंधित मामलों की 30 अगस्त को होने वाली जनसुनवाई के संबंध में गैर सरकारी संगठनों के साथ बैठक की गई।
आयोग की टीम के द्वारा निदेश दिया गया कि बच्चों से संबंधित ऐसे मामले जिससे उनका अधिकार का हनन हो रहा हो, ऐसे मामलों को अधिक से अधिक संग्रह कर 30 अगस्त को होने वाली जनसुनवाई के समक्ष प्रस्तुत करें। टीम के द्वारा बताया गया कि कोई भी पीड़ित बच्चे स्वयं आयोग के समक्ष उपस्थित होकर अपनी बात को रख सकते हैं अथवा किसी सामाजिक कार्यकर्ता के माध्यम से भी अपनी बात को आयोग के समक्ष रखा जा सकता है।
बैठक में परेश शाह, वरिष्ठ तकनीकी विशेषज्ञ राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग, अपर समाहर्ता सुनील कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी स्वेता भारती , कंसलटेंट जोहरा जमान, तानिया मोंगा, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी प्रकाश चंद्र पदाधिकारी कार्यक्रम पदाधिकारी राजीव रंजन अमित कुमार, एल पी ओ अनिल मोहन ठाकुर, सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, दुमका एवं गैर सरकारी संगठन के पदाधिकारी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment