Thursday, 29 August 2019

दिनांक-29 अगस्त 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1393

समाहरणालय सभाकक्ष में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर दिल्ली में आयोजित फिट इंडिया मुवमेन्ट कार्यक्रम का सीधा प्रसारण एलईडी के माध्यम स्व किया गया।साथ ही एलईडी वैन के माध्यम गाँव, पंचायत में भी इस कार्यक्रम का प्रसारण किया गया। सभी ने माननीय प्रधानमंत्री के संबोधन को सुना। बड़ी संख्या में ग्रामणी क्षेत्रों में लोगों ने भी कार्यक्रम को सुना।

इस अवसर पर अपर समाहर्ता सुनील कुमार ने कहा कि हम सब अपने दैनिक जीवन मे इतने व्यस्त हो गए हैं कि अपने स्वास्थ्य के प्रति ध्यान देना ही भूल गए हैं।उन्होंने कहा कि अपने दिनचर्या में स्वस्थ्य रहने के लिए शारीरिक कार्य अधिक से अधिक से करें। उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री में ने आज अपने संबोधन से पूरे देश के लोगों को स्वस्थ्य रहने का मंत्र दिया है।

इस अवसर पर उप निदेशक जनसम्पर्क शालिनी वर्मा सहित जिला प्रशासन के अधिकारी उपस्थित थे ।




No comments:

Post a Comment