दिनांक-28 अगस्त 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1382
समाहरणालय कार्यालय कक्ष, दुमका
माननीय मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारी.....
दुमका की उपायुक्त राजेश्वरी बी नेे समाहरणालय कार्यालय कक्ष में माननीय मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारियों को लेकर जिला के वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का स्वागत परंपरागत लोटा पानी एवं पुष्प देकर किया जाएगा। कार्यक्रम की शुरुआत माननीय मुख्यमंत्री एवं अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन किया जाएगा। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से संबंधित वीडियो का प्रदर्शन किया जाएगा। माननीय मुख्यमंत्री के समक्ष हिंदी एवं संथाली भाषा में दो उज्ज्वला लाभुक द्वारा अनुभव साझा किया जाएगा। उन्होंने कहा उज्जवला सेकंड रिफिल सिलेंडर, सुकन्या योजना एवं कन्यादान योजना की राशि का वितरण किया जाएगा। इस दौरान उज्ज्वला दीदी का पहचान पत्र, स्वास्थ्य हेल्थ कार्ड, आयुष्मान भारत अंतर्गत गोल्डन कार्ड एवं अनुसूचित जनजाति छात्रावास हेतु गैस का वितरण किया जाएगा। उपायुक्त महोदया ने कहा की नर्सिंग कॉलेज एवं अन्य योजनाओं का ऑनलाइन शिलान्यास माननीय मुख्यमंत्री द्वारा किया जाएगा। 14वें वित्त आयोग के तहत पेभर ब्लॉक स्ट्रीट लाइट एवं सोलर पेयजलापूर्ति योजना का उद्घाटन भी माननीय मुख्यमंत्री के कर कमलों से किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण ( ग्रामीण एवं शहरी) एवं डिजिटल दीदी का शुभारंभ किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment