Thursday, 29 August 2019

दिनांक-29 अगस्त 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1391
रेलवे स्टेशन, दुमका


माननीया मंत्री डॉ. लुईस मरांडी ने हरी झंडी दिखाकर तीर्थ यात्रियों को किया रवाना...

माननीया मंत्री डॉ. लुईस मरांडी ने मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत दुमका रेलवे स्टेशन से ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। संथाल परगना प्रमंडल के तीर्थ यात्रियों को इस तीर्थ दर्शन योजना हेतु चयन किया गया। जिसमें गोड्डा-29, जामताड़ा-05, साहेबगंज-15,पाकुड़-23 एवं दुमका-164 सुयोग्य लाभुकों का चयन किया गया है।

संथाल परगना, दुमका के अंतर्गत 6 जिलों से कुल 236 तीर्थ यात्रियों के साथ 6 नोडल अधिकारीयों का "बैंडल चर्च ,कोलकाता " की तीर्थ यात्रा हेतु रवाना किया गया है। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के लिए बीपीएल एवं बुजुर्ग श्रेणी के लोगों के लिए हैं।
सभी यात्रियों को कल अग्रेसन भवन में ठहराया गया था। तीर्थ यात्रियों की सभी जरूरी सुविधाओं का उपायुक्त, उप विकास आयुक्त एवं प्रशिक्षु आईएएस ने समीक्षा किया था। आज सुबह 4:30 बजे रांची से आई स्पेशल ट्रेन स्पेशल तीर्थयात्रा के लिए रवाना हुई।
तीर्थ यात्री 31.8.2019 को तीर्थ यात्रा से वापस अपने अपने घर लौटेंगे। उक्त तीर्थ यात्रा में लाभुकों को दुमका तक लाने एवं पूर्ण यात्रा अवधि में संबंधित ट्रेन में उपस्थित रहते हुए आईआरसीटीसी एवं पर्यटन विभाग के नोडल पदाधिकारी से यात्रा को सफल बनाने हेतु समन्वय स्थापित करते हुए पुनः सभी तीर्थ यात्रियों को उनके गंतव्य स्थल तक पहुंचाने हेतु जिला स्तर से तीन नोडल पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किया गया है। मुख्यमंत्री के इस पहल पर तीर्थयात्रियों ने कहा कि हमारे लिए बहुत सौभाग्य की बात है कि हमें इस योजना के अंतर्गत तीर्थ यात्रा करने का मौका मिल रहा है इसके लिए सरकार एवं हम जिला प्रशासन को धन्यवाद किया।



No comments:

Post a Comment