दिनांक-21 अगस्त 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1341
दुमका की उपायुक्त राजेश्वरी बी की अध्यक्षता में नीति आयोग द्वारा निर्धारित इंडिकेटर की समीक्षा बैठक की गई। उपायुक्त राजेश्वरी बी ने सभी प्रखंड के चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य जांच नियमित रूप से कराया जाए। आंगनबाड़ी केंद्रों में भी गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों के लिए समय समय पर पोषण आहार उपलब्ध कराया जाए। गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों की नियमित जांच हेतु ANM द्वारा सुनिश्चित किया जाए। इसका लगातार अनुसरण CDPO एवं चिकित्सा प्रभारी द्वारा किया जाए। साथ ही बच्चों को लगने वाले टीके ससमय दिया जाए। उपायुक्त राजेश्वरी बी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी, दुमका को निर्देश दिया कि सभी विद्यालय में शौचालय की व्यवस्था, पेयजल की व्यवस्था, बिजली की व्यवस्था सुनिश्चित करें।
इस समीक्षा बैठक में उप विकास आयुक्त वरुण रंजन एवं प्रशिक्षु आईएएस अभिजीत सिन्हा एवं जिले के वरीय अधिकारी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment