Saturday, 31 August 2019

दिनांक-31 अगस्त 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1404

उपायुक्त ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण...

कहा- मरीज़ों को हो बेहतर इलाज,जरूरी दवाइयां उपलब्ध रहे...

राजेश्वरी बी ने मसलिया प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने इस दौरान अस्पताल के विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया एवं संबंधित अधिकारी को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह अस्पताल यहां के लोगों के लिए लाइफ लाइन के रूप में कार्य करता है। अस्पताल में सभी जरूरी दवाइयां उपलब्ध हो इसे सुनिश्चित की जाए। अस्पताल की साफ सफाई बेहतर ढंग से की जाए। सभी जरूरी सुविधाएं अस्पताल में उपलब्ध हो इसे सुनिश्चित की जाए।यहां आने वाले मरीजों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो इसका पूरा ध्यान रखा जाए। उन्होंने संबंधित अधिकारी से आयुष्मान भारत योजना के तहत लाभ लेने वाले मरीजों की जानकारी प्राप्त की साथ ही उन्होंने निर्देश दिया कि आयुष्मान भारत के तहत दिए जाने काले गोल्डन कार्ड के वितरण में तेजी लाएं उन्होंने कहा कि अगर गोल्डन कार्ड के वितरण में किसी प्रकार की कोताही बरती जाती है तो संबंधित के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान उन्होंने दवा भंडार कक्ष का भी निरीक्षण किया एवं निर्देश दिया कि सभी दवाइयों के एक्सपायरी डेट का संधारण कंप्यूटर के माध्यम से किया जाए ताकि मरीजों को सही दवाइयां ही मिले। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में अधिकतर एनीमिया और कुपोषण के मरीज मिलते हैं ऐसे मरीजों को इलाज बेहतर ढंग से हो इसे सुनिश्चित करें।उन्होंने कहा कि प्रतिदिन डॉक्टर अस्पताल में उपस्थित रहे किसी भी परिस्थिति में बिना अनुमति के अनुपस्थित नहीं रहेंगे।


No comments:

Post a Comment