Monday, 19 August 2019

दिनांक-19 अगस्त 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1317

दुमका जिला के मसलिया प्रखंड सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक की गई।
उन्होंने बैठक में मसलिया प्रखंड के सभी प्राथमिक विद्यालयों के नामित शिक्षकों का ओरिएंटेशन किया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि आने वाले कुछ दिनों में अपना लक्ष्य पूरा करने की जोरदार कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा की मसलिया प्रखंड के अंतर्गत जितने भी विद्यालय है उसमें पढ़ने वाले कक्षा 1 से 4 तक के बच्चों का बैंक खाता खुलेगा। इस कार्य को संपन्न करने के लिए हर विद्यालय में एक शिक्षक अगुवाई करेंगे। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि बैंक से समन्वय स्थापित कर जल्द से जल्द खाते खुलवाए जाएंगे। इस मुहीम को ससमय पूर्ण करने से बच्चो को जल्द से जल्द छात्रवृत्ति का लाभ प्राप्त होगा।


No comments:

Post a Comment