Thursday, 22 August 2019

दिनांक-22 अगस्त 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1353

भारत सरकार के अपर सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय श्री अरुण सिंघल की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ नीति आयोग के विभिन्न इंडिकेटर पर हो रहे कार्यों से संबंधित समीक्षा बैठक की गई। 
बैठक में उन्होंने जिला प्रशासन के सभी अधिकारियों को पिछले दिनों में नीति आयोग के विभिन्न इंडीकेटर्स पर बेहतर कार्य करने के लिए बधाई दी उन्होंने कहा कि इसी तरह से कार्य कर हम अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने स्वस्थ्य एवं पोषण की दिषा में किए जा रहे कार्यो की जानकारी लेते हुए कहा कि बच्चों के पोषाहार में कोई समस्या नहीं रहे। उन्होंने समय पर पोषाहार वितरण हो। पोषाहार में साग, सब्जियों एवं फल आदि अवश्य हो। प्रत्येक बच्चे को व्यक्तिगत रुप से टारगेट करते हुए उनके स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें। आगनबाड़ी केन्द्रों पर चलाये जा रहे जागरुकता अभियान की प्रषंसा करते हुए कहा कि अभिभावक को भी सही जानकारी हो, यह आवष्यक नहीं है। हमें अपनी जिम्मेवारी अवष्य निभाने होगी।
उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि सभी एएनएम एवं सहिया के कार्यों का महीने में एक बार बैठक कर, उनके कार्यों का फीडबैक अवश्य लीजिये, स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने की दिषा में एएनएम की महत्वपूर्ण भूमिका बल देते हुए उन्होंने कहा कि इन्हें कार्य के प्रति कर्तव्यनिष्ठ बनाए। एमआर कैम्पिंग के संबंध में भी जानकारी ली। उन्होंने 108 एम्बुलेंस, बाइक एम्बुलेंस के संबंध में भी जानकारी ली। उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र पर साफ सफाई हेतु विषेष ध्यान देने की बात कही। उन्होंने कहा कि विद्यालय में बिजली, पेयजल एवं शौचालय जैसी आधारभूत सुविधा सुनिश्चित करने का निदेष दिया। साथ ही शौचालय की प्रतिदिन सफाई की जाए। इसका विशेष ध्यान दिया जाए। सभी विद्यालयों में हेण्डपम्प की सुविधा सुनिश्चित करें। सभी विद्यालयों में बालिका शौचालय में पानी की व्यवस्था अवश्य हो। उन्होंने कहा विद्यालय में स्मार्ट क्लास, कंप्यूटर क्लास, पुस्तकालय एवं अन्य जरूरी सुविधाएं उपलब्ध हो। उन्होंने कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया कि स्मार्ट एग्रो फार्म के अंतर्गत किसानों को प्रोत्साहित करें। अल्प वर्षा अथवा सुखाड़ स्थिति में धान के अलावा वैकल्पिक फसलों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि वैकल्पिक कृषि के सम्बन्ध में किसानों को जागरुक किया जाय। बैठक में उप विकास आयुक्त ने काॅन्केस्ट 2019 की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि काॅन्केस्ट 2019 की सफलता जिले के विद्यालयों के दसवीं परीक्षा परिणाम से स्पष्ट परिलक्षित होता है। विद्यार्थियों की परिणाम में 7 प्रतिषत का इजाफा हुआ है। श्री सिंघल ने जिला प्रषासन की इस प्रयास की सराहना की। 
बैठक में उपायुक्त, दुमका, उप विकास आयुक्त, प्रशिक्षुक आईएएस एवं अन्य वरीय पदाधिकारी, अधिकारी उपस्थित थे।




No comments:

Post a Comment