Monday, 26 August 2019

दिनांक-24 अगस्त 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1361

दुमका की उपायुक्त राजेश्वरी बी द्वारा जल शक्ति अभियान,14 वीं वित्त आयोग की योजना एवं प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण,एवं अन्य विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक की गयी।बैठक में उपायुक्त राजेश्वरी बी ने प्रखण्डवार विभिन्न योजनाओं के प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निदेश दिया कि मनरेगा के तहत लंबित सभी योजनाओं को जल्द से जल्द पूरा करें। समय सीमा तय कर सभी कार्यों को मिशन मोड में पूरा करें।वैसे कार्य जो अंतिम चरण पर हैं, उन्हें जल्द से जल्द पूरा किया जाय। उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निदेश दिया कि सूची तैयार कर कार्यों को पूरा करें।विभिन्न योजनाओं के तहत जो भी लक्ष्य आपको दिए गए हैं उसे समय सीमा में पूरा करें। उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निदेश दिया प्रधानमंत्री आवास योजना के शत प्रतिशत रजिस्ट्रेशन और जियो टैगिंग के कार्य को जल्द से जल्द पूरा करें।
इस दौरान उन्होंने भीम राव अंबेडकर आवास योजना की भी समीक्षा की एवं सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को योजना के तहत दिए गए लक्ष्य जो मिशन मोड में पूरा करने का निदेश दिया। इस दौरान उन्होंने 29 अगस्त को मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत बैंडल चर्च कोलकाता जाने वाले कि सूची जल्द से जल्द तैयार करने का निदेश दिया। 
उन्होंने सभी को निदेश दिया कि जनसंवाद से संबंधित सभी मामलों का निष्पादन तुरंत करें।लोगों से बात करें उनकी समस्याओं को दूर करने का हर संभव प्रयास करें।उन्होंने कहा कि अगर शिकायत करने के बाद लोगों के समस्याओं का समाधान हो जाता है तो शिकायत के पूर्व क्यों नहीं हो सकता है। प्रखंड कार्यालय शिकायत लेकर पहुँचने वाले अधिक से अधिक लोगों की समस्याओं को सुनें ताकि जन संवाद में लोगों को शिकायत ही नहीं करना पड़े। लोगों का विश्वास जिला प्रशासन और सरकार के प्रति बना रहे इस दिशा में कार्य करने की जरूरत है।
इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को और भी कई महत्वपूर्ण निदेश दिया।
इस अवसर पर प्रशिक्षु आईएएस अभिजीत सिन्हा,अपर समाहर्ता सुनील कुमार,आइटीडीए निदेशक राजेश राय, निदेशक डीआरडीए विनय कुमार सिंकू, पंचायती राज पदाधिकारी विनय मनीष लकड़ा सहित जिला प्रशासन के वरीय अधिकारी, सभी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी उपस्थित थे।


No comments:

Post a Comment