Friday, 30 August 2019

दिनांक-30 अगस्त 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1400

डीआरडीए सभागार, दुमका में उप विकास आयुक्त वरुण रंजन की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत कार्यशाला का आयोजन किया गया। उक्त योजना के तहत एक दिवसीय जागरूकता शिविर लगाया गया। बैठक में उप विकास आयुक्त ने बैंकर्स को इस योजना के तहत आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि आपके सहयोग से ही वर्ष 2018 में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत 90% टारगेट पूरा करने के लिए झारखंड राज्य में दुमका जिला को सर्वश्रेष्ठ जिला का पुरस्कार दिया गया है। पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी हमें बेहतर प्रदर्शन करना है। आप सभी के।सहयोग से हम निश्चित रूप से अपने लक्ष्य को पूरा करेंगे।
बैठक में रांची स्व आये केभीआइसी की टीम के साथ,संबंधित विभाग के अधिकारी, लीड डिस्ट्रिक मैनेजर, एसबीआई, दुमका ,डिस्ट्रिक कोऑर्डिनेटर, एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे।


No comments:

Post a Comment