दिनांक-31 अगस्त 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1411
उपायुक्त ने किया सौर ऊर्जा आधारित पेयजल आपूर्ति योजना का निरीक्षण...
दुमका के उपायुक्त राजेश्वरी बी ने मसलिया प्रखंड के विभिन्न पंचायतों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने 14 वे वित्त आयोग की राशि से किए जा रहे सौर ऊर्जा आधारित पेयजल आपूर्ति योजना का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया कि जल्द से जल्द 14वें वित्त आयोग की राशि से किए जाने वाले कार्य को पूरा किया जाए। जगह चिन्हित कर सौर ऊर्जा आधारित पेयजल आपूर्ति योजना पेवर ब्लॉक आधारित सड़क निर्माण तथा स्ट्रीट लाइट योजना के कार्य को पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि पेवर ब्लॉक आधारित सड़क निर्माण में गुणवत्ता से किसी प्रकार का कोई समझौता नहीं किया जाए। उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी को कहा कि अपनी देखरेख में इन सभी कार्यों को पूरा करें।
उन्होंने कहा कि सरकार इन सभी योजनाओं को लेकर गंभीर है लोगों को शुद्ध पेयजल पहुंचाने के उद्देश्य से सरकार द्वारा सौर ऊर्जा आधारित पेयजल आपूर्ति योजना लागू की गई है इस कार्य में किसी प्रकार की कोताही नहीं बढ़ती जाए। स्थानीय ग्रामीणों से बातचीत कर योजनाओं का सही ढंग से क्रियान्वयन किया जाए।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त वरुण रंजन प्रशिक्षु आईएएस दुमका सहित जिला प्रशासन के अधिकारी तथा प्रखंड स्तर के अधिकारी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment