Saturday, 31 August 2019

दिनांक-31 अगस्त 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1413

उपायुक्त ने मसलिया प्रखंड कार्यालय का किया निरीक्षण...

उपायुक्त ने लोगों की समस्याओं को भी सुना...

दुमका के उपायुक्त राजेश्वरी बि ने मसलिया प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्रखंड कार्यालय में उपस्थित लोगों की समस्याओं को सुना एवं संबंधित अधिकारी को त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने प्रखंड विकास पदाधिकारी से कहा कि लोगों की समस्याओं को दूर करना ही हमारी पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। लोग अपनी शिकायत लेकर मुख्यालय या जनसंवाद तक नहीं पहुंचे इसका ध्यान रखा जाए।अधिक से अधिक लोगों से मिलने का कार्य करें तथा विधि सम्मत उनकी समस्याओं को दूर करने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना तथा अगर किसी भी योग्य व्यक्ति को सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा हो तो उसे दिलाना ही जिला प्रशासन का मुख्य उद्देश्य है। इस दौरान उन्होंने नवनिर्मित प्रखंड भवन के सभी कार्यालयों का निरीक्षण किया तथा कई आवश्यक निदेश भी दिए।


No comments:

Post a Comment