दिनांक-27 अगस्त 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1374
उपायुक्त दुमका राजेश्वरी बी ने बताया कि रमण के गौरव वरीय सलाहकार राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग, भारत सरकार नई दिल्ली के द्वारा सूचित किया गया है कि बाल अधिकारों के संरक्षण के लिए राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग 2005 का गठन किया गया है। राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग कानून एवं प्रावधानों के अधीन बाल अधिकारों के संरक्षण का कार्य तथा इससे जुड़े मामलों एवं शिकायतों की जाँच तथा सुनवाई करती है। आयोग का मुख्य उद्देश्य बाल अधिकारों एवं इसके संरक्षण हेतु देश के अधिक से अधिक बच्चों के बीच पहुंच बनाकर इसके संबंध में जागरुकता फैलाना है। इसी क्रम में नीति आयोग द्वारा चिन्हित आकांक्षी जिलों में राष्ट्रीय बाल अधिकार सरंक्षण आयोग द्वारा विभिन्न षिविर आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। इसी क्रम में इंडोर स्टेडियम दुमका में दिनांक 30 अगस्त को दुमका जिला में प्रमंडल स्तरीय शिविर/बैंच आयोजित करने की तिथि निर्धारित किया गया है।
No comments:
Post a Comment