Wednesday, 21 August 2019

दिनांक-21 अगस्त 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1335

बदल रही है गांव और पंचायत की सूरत...

पेवर ब्लॉक आधारित पथ का हो रहा है निर्माण...

सौर ऊर्जा आधारित पेयजल आपूर्ति योजना से पेयजल की समस्या हो रही है दूर...

माननीय मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास के निदेश पर दुमका के उपायुक्त राजेश्वरी बी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निदेश दिया था कि 14वें वित्त आयोग की राशि से बनने वाले पेवर ब्लॉक आधारित पथ का निर्माण, सौर ऊर्जा आधारित पेयजलापूर्ति योजना तथा स्ट्रीट लाइट के कार्य को ससमय पूरा किया जाए। उपायुक्त राजेश्वरी बी के निदेश पर दुमका जिले के सभी प्रखंडों में पेवर ब्लॉक आधारित सड़क निर्माण पेयजल आपूर्ति योजना तथा स्ट्रीट लाइट योजना की कार्य को तेजी से किया जा रहा है।14वें वित्त आयोग की राशि से होने वाले कार्यों से गांव और पंचायत की सूरत बदल रही है। लोगों को विकास अपने द्वार पर दिखाई दे रहा है। विकास को देखकर लोग काफी खुश नजर आ रहे हैं। 14वें वित्त आयोग से सौर ऊर्जा आधारित पेयजल आपूर्ति योजना की शुरुआत होने से पेयजल की समस्या भी दूर हुई है। लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध हो रहा है। सौर ऊर्जा आधारित पेयजल आपूर्ति योजना शुरू होने से सभी को शुद्ध पेयजल पहुंचाने का सरकार का संकल्प पूरा होता नजर आ रहा है।



No comments:

Post a Comment