दिनांक-21 अगस्त 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1337
21अगस्त 2019 को जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में उपायुक्त- सह- अध्यक्ष, जिला सड़क सुरक्षा समिति राजेश्वरी बी द्वारा दिए गए निदेश के आलोक मे दुमका जिला के सभी ब्लैक स्पॉट (जहाँ लगातार दुर्घटना हो रही हो) का निरीक्षण किया जा रहा है जो 29 अगस्त 2019 तक चलेगा। जाँच के क्रम में महारो चौक में ओवर टेकीग कर रहे बाइक को बचाने के क्रम में एक ओमनी कार दुर्घटना ग्रस्त हो गयी। जाँच दल द्वारा उन्हें गाड़ी से निकाल कर अस्पताल पहुचाया गया।
निरीक्षण मे जिला परिवहन पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक, संतोष कुमार, सड़क सुरक्षा के क्रान्ति किशोर, रा0 उ0 पथ के वी. राघवन, प0 नि0 वि0 के अमित हाँसदा, ए0 डी0 बी0 के कृष्ण मोहन, जामा थाना प्रभारी, हंसडिहा थाना प्रभारी तथा दुमका सदर थाना प्रभारी मौजुद थे। पुसारो, महारो, बारा पलासी, कुरमाहाट, लकराटार, हंसडिहा चौक, चिहुटिया, गंगवारा, बसुकिनाथ बस पड़ाव, जरमुंडी बजरंग बली मोड़ तथा आसंथार के पास सड़क की जाँच सड़क सुरक्षा जाँच दल के द्वारा की गयी।
No comments:
Post a Comment