दिनांक-29 अगस्त 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1388
आउटडोर स्टेडियम दुमका प्रमंडल स्तरीय उज्जवला दीदी सम्मेलन को संबोधित करते हुए दुमका के सांसद सुनील सोरेन ने कहा कि केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार ने महिलाओं को सम्मान देने का कार्य किया है। उज्जवला योजना के तहत सरकार ने मुफ्त गैस कनेक्शन के साथ मुफ्त चूल्हा देकर पूरे देश में एक अलग पहचान बनाई है आज राज्य की जनता ने विकास और कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेकर अपने जीवन स्तर में बदलाव लाने का कार्य किया। उन्होंने कहा कि सरकार ने हर घर तक बिजली पहुंचाने का कार्य किया है। आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख रुपए के मुफ्त इलाज का प्रावधान है। जिससे राज्य की जनता को अब पैसे की वजह से इलाज कराने में परेशानी नहीं होगी। अब वे आयुष्मान भारत योजना से सूचीबद्ध किसी भी अस्पताल में पहुंचकर निशुल्क इलाज करा सकेंगे। प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से सरकार ने बेघरों को घर प्रदान किया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने का कार्य किया है।
इस अवसर पर समाज कल्याण मंत्री डॉ लुईस मरांडी ने कहा कि समाज कल्याण मंत्री डॉ लुइस मरांडी ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री,राज्य सरकार के प्रयास से गाँव की महिलाओं में बदलाव आया है। आज गांव की महिलायें मुख्यमंत्री के साथ सेल्फी लेने में भी नहीं हिचकिचाती हैं।सरकार अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुचाने के लिए कृतसंकल्पित है और जब तक विकास समाज के अंतिम व्यक्ति तक नहीं पहुँच जाता सरकार विकास का कार्य करती रहेगी। मुख्यमंत्री के प्रयास से पूरे राज्य में एक से बढ़कर एक विकास के के सभी क्षेत्रों में हुए हैं।सरकार ने विकास की एक लंबी लकीर खींचने का कार्य किया है। आज हर समाज विकास की बात करता है।गाँव गाँव मे विकास की बयार बही है। सरकार ने सभी क्षेत्रों में विकास के कार्य कर समाज मे बदलाव लाने का कार्य किया है। उज्जवला योजना के तहत मुफ्त गैस कनेक्शन देने का प्रावधान है।लेकिन राज्य सरकार ने मुफ्त गैस चूल्हा देने का कार्य किया है और अब सरकार दूसरी रिफिल भी मुफ्त देने जा रही है। सरकार ने सभी के चेहरे पर मुस्कान लाने का कार्य किया है।
इस अवसर पर राज्य 20 सूत्री उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद ने कहा कि यह सम्मेलन दुमका और संथाल परगना के लिए ऐतिहासिक है 3 वर्ष पहले इसी संथाल परगना की धरती से माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने उज्ज्वला योजना की शुरुआत की थी। उन्होंने कहा कि झारखंड पहला ऐसा राज्य है जिसने इस योजना को गंभीरता से लिया तथा राज्य सरकार ने जन-जन तक इस योजना को पहुंचाने का कार्य किया है। झारखंड पहला राज्य जो मुफ्त गैस कनेक्शन के साथ मुफ्त चूल्हा तथा अब दूसरा मुफ्त रिफिल देने जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने रक्षाबंधन के अवसर पर झारखंड की बहनों को एक और रिफिल का तोहफा दिया है।
इस अवसर पर कुल 42.5003 करोड रुपए के योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया गया। वही कुल 1 अरब 21 करोड़ 19 लाख 36 हजार 900 रुपए के ऋण एवं परिसंपत्ति का वितरण किया गया।
No comments:
Post a Comment